January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | ऑटो एक्सपो में बिकीं 2613 गाड़ियां, सरकारी खजाने में पहुंचे 93 करोड़ रुपये

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | 2613 vehicles sold in Auto Expo, Rs 93 crore reached government treasury

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो ने बिक्री के नए आयाम स्थापित किए हैं। शनिवार को शासकीय अवकाश होने के कारण एक्सपो में भारी भीड़ उमड़ी। पहले दो दिनों में ही 2613 वाहनों की बिक्री हुई, जिससे सरकारी खजाने में 93 करोड़ रुपये का योगदान हुआ।

वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री –

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष रविंद्र भसीन के अनुसार, पहले दिन 1550 और दूसरे दिन 1157 वाहनों की बिक्री हुई। यह आंकड़ा सभी सेगमेंट के वाहनों का सम्मिलित रूप है। ग्राहकों को सरकार द्वारा रोड टैक्स में 50% छूट का लाभ मिल रहा है, जिससे खरीदारी में तेजी आई है।

ग्राहकों को 13 करोड़ की टैक्स छूट –

रोड टैक्स में छूट के चलते ग्राहकों को औसतन दोपहिया वाहनों पर 8% और फोर व्हीलर व कमर्शियल वाहनों पर 10% की बचत हो रही है। राज्य सरकार के इस कदम से आरटीओ को भी राजस्व में वृद्धि हो रही है।

फाइनेंस सुविधा और ऑन-स्पॉट डिलीवरी –

ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑन-स्पॉट फाइनेंस और जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे ग्राहकों को फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

मनोरंजन और अवेयरनेस कार्यक्रम –

ऑटो एक्सपो में केवल बिक्री ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और जागरूकता का भी ध्यान रखा गया है। शनिवार को म्यूजिकल बैंड और डांस ग्रुप ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। आगामी दिनों में फैशन शो, क्विज प्रतियोगिता, और रोड सेफ्टी अवेयरनेस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रविवार को और बड़ी भीड़ की संभावना –

रविवार को एक्सपो में और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजकों और स्टॉल होल्डर्स ने इस भीड़ को संभालने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

ऑटो एक्सपो सरकार, डीलर्स और ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। यदि यह रुझान जारी रहता है, तो एक्सपो प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *