March 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 26 नक्सली मारे गए, जिनमें 14 महिला नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद – आईजी सुंदरराज पी.

Spread the love

Chhattisgarh | 26 Naxalites killed, including 14 female Naxalites, huge amount of weapons recovered – IG Sundarraj P.

बीजापुर 21 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को हुई भीषण मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए, जिनमें 14 महिला नक्सली शामिल हैं। जवानों ने मौके से कई ऑटोमेटिक हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है।

18 नक्सलियों की पहचान हुई, 8 की शिनाख्त जारी

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मारे गए 26 नक्सलियों में से 18 की पहचान हो चुकी है, जबकि 8 की शिनाख्त अभी जारी है।

मारे गए नक्सलियों में शामिल –

9 PPCM (प्लाटून कमांडर)
1 DVCM (डिविजनल कमांडर)
8 ACM (एरिया कमांडर)
इन सभी पर कुल 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि ACM पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, नक्सलियों को भारी नुकसान

यह मुठभेड़ बीजापुर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य नक्सली गतिविधियों को खत्म करना और क्षेत्र में शांति स्थापित करना था। इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खिलाफ एक निर्णायक सफलता माना जा रहा है, जिससे नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया है और संभावित नक्सली ठिकानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षाबलों की इस सफलता से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भय का माहौल कमजोर हुआ है और प्रशासन को शांति बहाली में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *