Chhattisgarh | 2 की मौत, कई घायल, अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की पिकअप के साथ दर्दनाक हादसा

Chhattisgarh | 2 dead, many injured, tragic accident with pickup of villagers going to Amit Shah’s program
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल 2025। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पालनार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘बस्तर पंडुम’ का समापन कार्यक्रम दंतेवाड़ा के पोटली गांव के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्रामीण पिकअप में सवार होकर रवाना हुए थे, लेकिन पालनार के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
प्रशासन की अपील –
जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।