Chhattisgarh | बिलासपुर-दुर्ग में 16 गायों की दर्दनाक मौत

Spread the love

Chhattisgarh | 16 cows die a painful death in Bilaspur-Durg

बिलासपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और दुर्ग जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कहर से कुल 16 गायों की मौत हो गई। हादसों में गर्भवती गाय भी शामिल रही, जिसका पेट फट गया और उसका बछड़ा बाहर निकल आया।

बिलासपुर में 8 गायों की मौत

पहली घटना बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरी में बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड को कुचल दिया। हादसे में 8 गायों की मौत हुई, जिसमें एक गर्भवती गाय भी थी। घायल मवेशियों को गौ सेवकों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। नाराज गौ सेवकों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया, साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दुर्ग में भी आठ गायों की मौत

दूसरी घटना दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाफना टोल प्लाजा के पास 16 सितंबर की रात हुई। राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे चल रही 8 गायों को कुचल गया। आसपास के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों घटनाओं में आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और गौ सेवक तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और मवेशियों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *