Chhattisgarh | 140 feet high bamboo tower dedicated in Bemetara, Chhattisgarh becomes the country’s new ‘Bamboo Pilgrimage’
रायपुर, 15 नवंबर 2025। बेमेतरा जिले के ग्राम कठिया में आज छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाला ऐतिहासिक आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ बाँस तीर्थ संकल्पना समारोह के तहत देश का सबसे ऊँचा 140 फीट बैम्बू टावर समर्पित किया गया, जिसने बेमेतरा को राष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बना दिया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैम्बू टावर पर तिरंगा फहराया और कहा कि यह संरचना सिर्फ इंजीनियरिंग की मिसाल नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की परंपरा, कौशल और नवाचार का प्रतीक है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, बाँस आधारित कृषि और ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
सीएम ने समारोह स्थल पर बने बाँस उत्पाद निर्माण इकाइयों व प्रोसेसिंग केंद्रों का अवलोकन किया और कारीगरों व ग्रामीणों से उनकी आजीविका पर चर्चा की।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बदलते जलवायु संकट के बीच बाँस की खेती किसानों के लिए लाभकारी विकल्प बन रही है। कम पानी में तेजी से बढ़ने वाला बाँस मिट्टी कटाव भी रोकता है और इसकी बाजार में मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा में जलसंकट के बीच बाँस किसानों की आय दोगुनी करने का साधन बन सकता है।
कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बाँस उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन सकता है और बड़े पैमाने पर रोजगार देगा। उन्होंने किसानों से धान के विकल्प के रूप में बाँस अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, महाराष्ट्र के मंत्री पाशा पटेल, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल सहित बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
