Chhattisgarh | 13 लोकल ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी पटरी पर, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Chhattisgarh | 13 local trains will run again on the tracks, passengers will get big relief
रायपुर, 14 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना काल में बंद की गईं 13 लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनें एक बार फिर से चलने जा रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 15 जुलाई से इन ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। इससे रोजाना अप-डाउन करने वाले छात्रों, कर्मचारियों और ग्रामीण यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी।
ये 13 लोकल ट्रेनें होंगी फिर से चालू –
08741 रायपुर–डोंगरगढ़
रायपुर से शाम 6:15 बजे रवाना, रात 9:10 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी (15 जुलाई से)
08265 रायपुर–रायगढ़
रायपुर से सुबह 7 बजे रवाना, दोपहर 1:45 बजे रायगढ़ पहुंचेगी
08745 रायपुर–कांकेर
रायपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना, 10:30 बजे कांकेर पहुंचेगी
08743 रायपुर–डोंगरगढ़
16 जुलाई से, सुबह 9:45 बजे रवाना, दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी
08742 डोंगरगढ़–रायपुर
डोंगरगढ़ से सुबह 6:10 बजे रवाना, 9 बजे रायपुर पहुंचेगी
08266 रायगढ़–रायपुर
रायगढ़ से दोपहर 2:15 बजे रवाना, रात 9:15 बजे रायपुर पहुंचेगी
08746 कांकेर–रायपुर
कांकेर से दोपहर 1 बजे रवाना, शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेगी
08744 डोंगरगढ़–रायपुर
16 जुलाई से, दोपहर 1:10 बजे रवाना, 4:05 बजे रायपुर पहुंचेगी
07889 गोंदिया–कटंगी
सुबह 5:30 बजे रवाना, 6:30 बजे कटंगी पहुंचेगी
07890 कटंगी–गोंदिया
सुबह 7 बजे रवाना, 8 बजे गोंदिया पहुंचेगी
07891 डोंगरगढ़–कटंगी
16 जुलाई से, सुबह 10 बजे रवाना, दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी
07892 कटंगी–डोंगरगढ़
16 जुलाई से, दोपहर 3 बजे रवाना, शाम 6:30 बजे पहुंचेगी
07867 गोंदिया–इटवारी
शाम 4 बजे रवाना, 6:50 बजे इतवारी पहुंचेगी
इन यात्रियों को होगा सीधा फायदा
रोज अप-डाउन करने वाले छात्र और कर्मचारी
ग्रामीण क्षेत्र के यात्री
छोटे शहरों के व्यापारी व सामान्य जन
रेलवे की यह पहल क्यों है खास?
कोरोना के बाद लंबे समय से बंद पड़ी लोकल ट्रेनों की बहाली से ना सिर्फ लोगों का यातायात सरल होगा, बल्कि यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। शिक्षा, रोजगार और व्यापार से जुड़े हजारों लोग इन ट्रेनों पर निर्भर हैं।