January 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | 11th convocation ceremony of Guru Ghasidas University, Vice President Jagdeep Dhankhar will be the chief guest.

रायपुर। आज बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का समय और विवरण –

उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से आज दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से रवाना होकर 2 बजे रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक वे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जहां वे मेधावी छात्रों को उपाधियां और पुरस्कार प्रदान करेंगे।

समारोह के बाद वापसी –

कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात उपराष्ट्रपति शाम 4.50 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे और 5 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में तैयारियां पूरी –

दीक्षांत समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में खासा उत्साह है।

उपराष्ट्रपति के आगमन से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बनेगा और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *