Chhattisgarh | हॉस्टल में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
1 min readChhattisgarh | 11th class student gives birth to a baby girl in the hostel, creates panic in the education department
कोरबा। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन कन्या छात्रावास में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने बीती रात एक बच्ची को जन्म दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हैरानी की बात यह है कि हॉस्टल अधीक्षिका और प्रबंधन को छात्रा के गर्भवती होने की कोई जानकारी नहीं थी। अधीक्षिका श्रीमती रात्रि ने अपनी अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि छात्रा के गर्भवती होने का किसी को अंदाजा नहीं था।
परिवार भी था अनजान –
घटना के बाद छात्रा के माता-पिता को बुलाया गया, लेकिन छात्रा की मां ने भी गर्भवती होने की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती –
बच्ची को जन्म देने के बाद छात्रा और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण नवजात को विशेष देखभाल में रखा गया है।
जांच के आदेश –
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
यह घटना न केवल शिक्षा विभाग के प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है, बल्कि छात्राओं की देखरेख और स्वास्थ्य पर भी गंभीर चिंताएं पैदा करती है।