Chhattisgarh | 10 Naxalites killed in Gariaband encounter, rewardee Balkrishna killed …
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए नक्सलियों में संगठन का बड़ा चेहरा और एक करोड़ का इनामी सीसी सदस्य मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल है। इसकी पुष्टि गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा और रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने की है।
यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह से चल रही है, जिसमें एसटीएफ, कोबरा (CRPF), और राज्य पुलिस की विशेष इकाइयों ने हिस्सा लिया। अभी भी इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
नारायणपुर में 16 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
इधर नारायणपुर जिले में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ये सभी निचले स्तर के कैडर थे और जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और माओवादी पंचायत मिलिशिया जैसी इकाइयों से जुड़े हुए थे। इन नक्सलियों ने एसपी रॉबिन्सन गुरिया के सामने सरेंडर किया।
दंतेवाड़ा में दो जवान घायल
वहीं, दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी धमाके में सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए। घटना सातधार पुल के पास हुई, जब जवान एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले थे।