Chhattisgarh | शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान खान गिरफ़्तार
1 min readChhattisgarh | Faizan Khan, who threatened Shahrukh Khan, arrested
रायपुर। सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी फैजान खान के रायपुरके पंडरी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे हैं। बुधवार की रात वेरायपुर के होटल पर रुके हुए थे। तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद युवक के घर पहुंचे। फिलहालइस मामले में पंडरी पुलिस भी थाने पहुंचकर युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक को गिरफ्तार कर टीममहाराष्ट्र लेकर जा सकती है।
शाहरुख को धमकी देने के आरोपी फैजान ने आजतक से बात की है. फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. जानकारी के अनुसार, शाहरुख को धमकी मिलने के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल ट्रेस की तो पताचला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है. पुलिस ने रायपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. रायपुर में पुलिस ने फैजान खान संग पूछताछकी. जहां फैजान ने बताया कि उसका फोन 5 दिन पहले ही चोरी हो चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान के नाम धमकीभरा कॉल 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को किया गया था. फोन करने वाले ने कहा, ‘शाहरुख खान मन्नतबैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.’ जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचानपूछी तो जवाब मिला, ‘ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.’