Change In Govt Exam Qualification | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ध्यान दें, सरकार ने इन परीक्षाओं की योग्यता में किया बदलाव
1 min readGovernment job seekers in Chhattisgarh should note that the government has changed the eligibility of these examinations
रायपुर। राज्य सरकार ने डाटा इंट्री आपरेटर, स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड की नियुक्ति के लिए नयी योग्यता तय की है। राज्य सरकार ने इस बाबत सभी कलेक्टर, कमिश्नर, सीईओ को निर्देश जारी कर दिया है, जिसके तहत अब नयी नियुक्ति के लिए नयी योग्यता होनी जरूरी होगी। अब स्टेनोग्राफर, डाटा इंट्री आपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट व सहायक ग्रेड 3 के लिए होनी परीक्षा की योग्यता में बड़ा बदलाव किया है।
डाटा आपरेटरन के लिए अब हिंदी-इंग्लिश में कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड 8000 की वर्ड की टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी होगी। वहीं स्टेनोटाइपिस्ट के लिए शार्टहैंड की डिग्री के साथ-साथ 5000 की वर्ड की टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर में जरूरी होगी। वहीं सहायक ग्रेड-3 में शार्टहैंड की डिग्री के साथ-साथ 5000 की वर्ड प्रति घंटा की स्पीड से टाइपिंग की जरूरत होगी।