January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

चैंबर चुनाव : जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, संचालक दुग्गड़ ने कहा- व्यापारियों ने ठानी, अबकी बार अमर पारवानी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के तहत आज जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

पैनल के रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किये। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए जय व्यापार पैनल के सदस्यगण उपस्थित रहे। पैनल के चुनाव संचालक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चार जिलों से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के 19 प्रत्याशियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र जमा किये। सभी प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है और व्यापारी साथियों का हम सभी को पूरा समर्थन मिल रहा है।

पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रायपुर, भिलाई, दुर्ग एवं बिलासपुर जिला से मंत्री एवं उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। जिसमें रायपुर से अमृत पटेल, कन्हैया गुप्ता, नरेंद्र हरचंदनी, महेश दरयानी, प्रशांत गुप्ता, मनोज जैन, राजेन्द्र खटवानी, राकेश वाधवानी, नीलेश मूंदड़ा, दिनेश पटेल, शंकर बजाज, जितेंद्र गोलछा, श्रीनिवास रेड्डी एवं भिलाई से महेश बंसल और मनोज बक्त्यानी ने अपना नामांकन दाखिल किये। इसी तरह दुर्ग जिले से प्रकाश सांखला एवं दर्शनलाल ठाकवानी सहित बिलासपुर से नवदीप सिंह अरोरा एवं अनिल वाधवानी ने अपने नामांकन दाखिल किये। श्री दुग्गड़ ने बताया कि चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल की सारी तैयारियां हो चुकी है। पैनल इस बार व्यापारी हित में अपने प्रत्याशियों और अन्य व्यापारी सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों को लेकर चुनाव मैदान में खड़ा है। हमें प्रदेशभर में सभी व्यापारी साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी व्यापारी साथी एक स्वर में इस बार- जय व्यापार का नारा दे रहे हैं।

नामांकन दाखिल करने के दौरान मांगेलाल मालू, परमानंद जैन, सुरेंद्र सिंह, राकेश ओछ्वानी, राम मंधान, दीपक बल्लेवार, जयराम कुकरेजा, कैलाश खेमानी, अजय तनवानी, करमजीत सिंह बेदी, जेपी गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश शर्मा, सरमद इमाम, शंकर सचदेव, अंकुर शर्मा, एसए समन, सुनील जैन, राकेश सकलेचा, प्रहलाद सचदेव, सुनील बाघमार, सुरेश तेजवानी, महेश गणेशानी, नंदन कालड़ा, दासी कालड़ा, संदीप शर्मा, मयंक मल्होत्रा, रमेश कुमार वाधवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *