Chakradhar Festival 2025 | पं. राजेंद्र गंगानी की कथक प्रस्तुति ने बांधा समां

Spread the love

Chakradhar Festival 2025 | Pt. Rajendra Gangani’s Kathak performance

रायगढ़, 27 अगस्त। रायगढ़ में चल रहे चक्रधर समारोह के 40वें संस्करण की शुरुआत दिल्ली के प्रख्यात कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की अद्भुत प्रस्तुति से हुई। जयपुर घराने के इस वरिष्ठ कलाकार ने अपनी मोहक नृत्य शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पंडित गंगानी ने पारंपरिक कथक की झलक पेश करते हुए लय, ताल और भाव की अनोखी प्रस्तुति दी। चार वर्ष की आयु से साधना प्रारंभ करने वाले गंगानी को 2003 में तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी कला का जादू बिखेरा है।

उनकी प्रस्तुति में परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने श्रोताओं और दर्शकों दोनों को आकर्षित कर लिया। समारोह की यह पहली संध्या दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रही।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *