January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chain Snatching In CG | बुजुर्ग महिला चैन स्नैचिंग का शिकार, सिर के बल धड़ाम से गिर जमीन पर, हालत गंभीर

1 min read
Spread the love

Elderly woman victim of chain snatching, fell on her head on the ground, condition critical

दुर्ग। जिले में एक बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। स्नेचर गले से चेन छीनकर भागा तो महिला सड़क पर सिर के बल गिर गई व वहीं बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पद्नाभपुर चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रशिक्षु IPS वैभव बैंकर ने बताया कि घटना सोमवार शाम 6.15 बजे एमआईजी 77 जैन चाट सेंटर के पास की घटना है। एमआईजी 73 निवासी उर्मिला अग्रवाल (65) घर के पास आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। शाम को वहां से घर लौट रही थीं। जैन चाट सेंटर के पास वह पहुंची। वहीं सड़क किनारे खड़ा युवक उनके गले से सोने की चेन छीना और भागने लगा।

हड़बड़ाहट में महिला संभल नहीं पाई और सिर के बल सड़क पर गिर गई। महिला ने चेन को पकड़ लिया था। इससे स्नेचर चेन का हिस्सा ही लूटकर ले जा पाया। घटना के दौरान आस पास के लोगों ने स्नेचर को दौड़ाया, लेकिन वह भाग गया।

काफी पहले से घात लगाकर खड़ा था स्नेचर –

स्नेचर स्कूटर सवार अपने दोस्त के साथ घटना स्थल पर पहुंचा था। उसका दोस्त स्नेचर को वहां उताकर खुद कुछ दूर आगे एमआईजी 77 के आगे उसका इंतजार करने लगा। जैसे ही महिला वहां पहुंची स्नेचर ने महिला के पीछे से उनकी चेन को खींचा। इस पर महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बदमाश ने महिला को झटका और चेन का आधा हिस्सा लेकर भाग गया। लोगों ने उसे दौड़ाया तो वह भागकर अपने दोस्त के पास पहुंचा और दोनों स्कूटर से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *