CGPSC मेन्स परीक्षा 2020 | इन प्रश्नों की होगी दोबारा जांच, तभी होगी मेरिट List जारी, High कोर्ट का बड़ा फैसला
1 min read
बिलासपुर। CGPSC मेन्स परीक्षा 2020 मामले में हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट के इस फैसले से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि प्रश्न क्र .2,76 और 99 की दोबारा जांच कर दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर जारी किया जाए। साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि मेरिट लिस्ट जारी करने के तीन माह के भीतर मेंस की परीक्षा आयोजित किया जाए।
गौरतलब है कि 24 अभ्यर्थियों ने CGPSC2020 की प्री परीक्षा के मॉडल अंसर के उत्तरों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने मेन्स परीक्षा पर रोक लगा दी है। CGPSC 2020 मेन्स की परीक्षा 18 अक्टूबर को होने वाली थी।