November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CGBSE 10th 12th Results 2022 | इस दिन जारी होगा 10वीं 12वीं का परिणाम, टॉपर्स को मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड, इस तरह देखे रिजल्ट !

1 min read
Spread the love

10th 12th result will be released on this day, toppers will get helicopter ride, see result like this!

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) अगले शनिवार 14 मई तक कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के अध‍िकार‍ियों ने इसकी पुष्‍टी की है। पर‍िणाम की घोषणा अगले सप्‍ताह तक कर दी जाएगी. कॉपी जांच करने की प्रक्र‍िया लगभग पूरी हो गई है।।बोर्ड अध‍िकारी के अनुसार पर‍िणाम की घोषणा 14 मई तक की जा सकती है। पर‍िणाम का ऐलान बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट cgbse.nic.in पर किया जाएगा।

8 लाख छात्रों को पर‍िणाम का इंतजार –

CGBSE 10th 12th Results 2022 बता दें कि छत्‍तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार 8 लाख छात्र कर रहे हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के 8 लाख छात्रों ने मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षा में बैठे थे।

टॉपर्स को हेलीकॉप्‍टर राइड –

पर‍िणाम जारी करने से पहले राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भुपेश बघेल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्‍टर राइड कराने की घोषणा की है। सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि हवाई यात्रा हर किसी की चाहत होती है। मेरा मानना है कि हेलीकॉप्टर की सवारी बच्चों के मन में जीवन के आसमान में ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पैदा करेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को और भी तेज करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा विश्‍वास है कि अगर हमारे छात्रों को कुछ अनूठी प्रेरणा मिलती है और उनके लिए एक अनूठा इनाम निर्धारित किया जाता है, तो उनके सफल होने की इच्छा भी बढ़ेगी।

पिछले साल कैसा था पर‍िणाम –

पिछले साल, कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत 97.43 प्रतिशत था, जबकि 10वीं का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत दर्ज किया गया था। सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम के विवरण के लिए कृपया वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *