April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Weather Update | शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, प्रदेश वासियों को गर्मी से तो राहत

Spread the love

Cg Weather Update | The rain started from Saturday morning is not taking the name of stopping, the people of the state are relieved from the heat

रायपुर : प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बारिश से प्रदेश वासियों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन कई जगहों पर लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है।

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई बड़ी नदियां और नाले उफान पर है। वहीं कई जगहों में सड़कों पर भी पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि, बारिश का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 27 जून को प्रदेश के कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बस्तर में तेज वर्षा होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *