April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Weather Update | फिर छत्तीसगढ़ के कई इलाक़ों में होगी बारिश

Spread the love

Cg Weather Update | It will rain again in many areas of Chhattisgarh

रायपुर। सितंबर माह में बारिश की स्थिति अच्छी हो गई है, लेकिन एक जून से लेकर 26 सितंबर तक प्रदेश में 1036.8 मिमी बारिशहुई है, जो सामान्य से आठ फीसद कम है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1664.5 मिमी बारिश और सरगुजा जिले में सबसे कम 768.8 मिमी बारिश हुई है।

वहीं रायपुर जिले में 1285.2 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से बुधवार को भी प्रदेश केविभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। अधिकताम तापमान में अभी विशेषबदलाव नहीं होगा।

12 अक्टूबर से प्रदेश में मानसून की वापसी संभावित

प्रदेश में अभी पांच जिलों में ज्यादा वर्षा, 14 जिलों में सामान्य बारिश और आठ जिले में कम वर्षा हुई है। बीते कुछ दिनों से बारिश होने से उमस में थोड़ी बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना हैकि आने वाले दिनों में भी मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा। मानसूनी तंत्र चक्रवात के प्रभाव से अक्टूबर पहले सप्ताह तक बारिश केआसार है। वहीं 12 अक्टूबर से प्रदेश में मानसून की वापसी संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *