January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Weather Update | बारिश के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान बढ़ने लगा, इन जिलों में भारी गर्मी

1 min read
Spread the love

Cg Weather Update | After rain, day temperature once again started rising in Chhattisgarh, severe heat in these districts

रायपुर। हफ्तेभर तक लगातार बारिश के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान बढ़ने लगा है। सोमवार से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बुधवार के बाद से भी अगले 3 दिनों तक ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। सोमवार से लेकर अब तक तीन दिनों में प्रदेश के 5 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। बेमेतरा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, दंतेवाड़ा में 40.9 डिग्री, बीजापुर में 40.7 डिग्री, बिलासपुर में 40.6 डिग्री और राजनांदगांव में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया है। रायपुर में आज 40 डिग्री पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने लगाई है।

इस तेज गर्मी के साथ मंगलवार को भी प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। रायपुर में 11 मिलीमीटर, बेमेतरा में 10 और दुर्ग में 6.8 मिली मीटर बारिश हुई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43 डिग्री तिल्दा में, जबकि सबसे कम तापमान 20 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया है। लेकिन इस बारिश से तापमान में कमी नहीं हुई। गर्मी में उसी तरह लोगों को परेशान किया है।

मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा। रात का पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा। आज रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से मौसम साफ है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। मंगलवार को दिन का तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, रात का तापमान 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दुर्ग में 38.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री कम है। रात का तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो औसत से 1 डिग्री कम है। बस्तर संभाग के जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार है। दंतेवाड़ा में 40.9 डिग्री और बीजापुर में 40.7 डिग्री टेंपरेचर​​​​​​ रिकॉर्ड किया गया है। जगदलपुर में दिन का पारा 39.4 डिग्री और रात का पारा 25.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *