Cg Weather Alert | प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान, आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम जाते-जाते मेहरबान दिखाई पड़ रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाके में भारी से अति बारिश होने की संभवना जताई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से तीन दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसका असर बस्तर और सरगुजा संभाग के साथ ही कवर्धा, जांजगीर और बिलासपुर जैसे ज़िलों में ज्यादा देखने को मिल सकता है। इसी के साथ मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। यही वजह है कि देर रात से ही राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में छुट-पुट बारिश देखने को मिल रहा है।
बारिश ने शुरुआत में बेरुखी रखी थी, जिसके चलते किसानों को अपने फसलों को लेकर चिंता थी तो वही पूरा प्रदेश उमस से परेशान था। लेकिन पिछले हफ्ते की बारिश ने राज्य के लोगों को जहां उमस से राहत दी है। वहीं किसानों की उम्मीद एक बार फिर से जगी है।