Cg Weather Alert | 3 संभागों में भारी बारिश की चेतवानी, जरूरी काम में जाने से पहले जान ले आपके क्षेत्र के मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन संभागों में भारी बारिश की चेतवानी दी गई है। इसमें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग शामिल है। पूर्व अनुमान सही हुए तो मंगलवार को इन इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी संभावित बताया है। वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने का पूर्व अनुमान लगाया है।