Cg Weather Alert | 4 घंटों के भीतर प्रदेश के 18 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन, पढ़िये

रायपुर। मौसम विभाग ने त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन जारी की है। आगामी 4 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में मौसम के बदलाव की चेतावनी जारी की गई है। इसकी वैद्यता शाम 5 से रात 9 बजे के बीच है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने उक्त जिलों सहित इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और बिजली गिरने की अति संभावना जताई है।
मौसम विज्ञानी ने कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और इससे लगे जिलों के संबंध में यह त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने के दौरान बचने के उपायों की जानकारी दी है।