Cg Weather Alert | रायपुर सहित इन स्थानों पर होगी भारी वर्षा, मौसम विशेषज्ञों ने किया अलर्ट, सुबह से ही सुहाना मौसम
1 min read
रायपुर। समुद्र की तरफ से आ रही नमी और तेज हवा के कारण राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिन से मौमम बदल गया है। इस बीच रायपुर समेत कई शहरों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने शुक्रवार को भी प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा संभाग में भारी वर्षा के आसार जताए हैं।
इसके अलावा कई शहरों में अंधड़ के साथ भी बारिश की आशंका जताई गई है। दरअसल, प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मानसून की पहली झड़ी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। राजधानी समेत मैदानी इलाकों में दिन में दो-तीन बार ही बौछारें पड़ीं, लेकिन घने बादलों से दिनभर बारिश के हालात बने रहे। कुछ हिस्सों में दिनभर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रही।
लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार झारखंड पर चक्रवात सक्रिय है और प्रदेश से दो द्रोणिकाएं भी गुजर रही हैं। इसलिए यहां काफी बादल आ रहे हैं। इनके असर से 25 जून को भी प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो जगह भारी वर्षा होने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।