CG Weather Alert | प्रदेश में अब भी कई जिलों में बाढ़, फिर वैज्ञानिकों ने दिया रेड अलर्ट

Spread the love

Still floods in many districts in the state, then scientists gave red alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों लगातार एक सप्ताह से भी अधिक दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हुई है। इससे प्रदेश की नदियां अभी भी उफान पर है। कई जिले बाढ़ की चपेट में भी आई। इसके बाद रायपुर में पिछले दो दिन से आसमान साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान तेज धूप से भी लोगों को परेशान होना पड़ा।

अब फिर से मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इन जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट रहने कहा है।

बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट –

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली और महासमुंद जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां जोरदार बारिश होने के आसार है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट –

मौसम विभाग ने आज यानी की 19 अगस्त के लिए जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में और इनसे लगे हुए जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

20 अगस्त के लिए भी ऑरेंज अलर्ट –

20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, बस्तर, कांकेर, और कोंडागांव जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *