CG Vyapam Exam | व्यापमं ने प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव
1 min readCG Vyapam Exam | Vyapam changed the dates of entrance and eligibility examinations
रायपुर। लोकसभा चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने अगले महीने से शुरू होने वाली प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। व्यापमं ने बदलाव से संबंधित नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं 30 मई की जगह 13 जून से शुरू होगी। दरअसल, चुनाव के कारण प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। चार जून को चुनाव के परिणाम आना है।इसके बाद आचार संहिता हट जाएगी। तभी व्यापमं परीक्षाएं लेना शुरू करेगा।
अब इस- इस तारीख में होंगे एग्जाम –
व्यापमं की तरफ से जारी समय सारणी के मुताबिक 30 मई से प्रवेश परीक्षा शुरू होना था, लेकिन इनमें बदलाव किया गया है। छह जून को होने वाली पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा अब 13 जून को होगी। पीईटी सुबह और पीपीएचटी की परीक्षा शाम को होगी।
वहीं 30 मई को होने वाली प्री-एमसीए की प्रवेश परीक्षा 13 जून को सुबह होगी।16 जून को होने वाली पीएटी की परीक्षा सुबह अपनी पूर्व निर्धारित तिथि 16 जून को ही होगी। इसके अलावा 23 जून को होने वाली पीवीपीटी की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षा 16 जून को सुबह होगी।
छह जून को होने वाली प्री बीएबीएड और बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा 16 जून को शाम को होगी।पीपीटी और टीईटी की परीक्षाएं भी अपनी पूर्व निर्धारित तिथि 23 जून को होगी। पीपीटी और टीईटी पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा सुबह होगी। छठवीं से आठवीं कक्षा के लिए टीईटी शाम को होगी।
दो जून को होने वाली बीएड और डीएलएड की परीक्षा तिथियों को भी बदला गया है। अब ये परीक्षाएं 30 जून को होगी। सुबह बीएड और शाम को डीएलएड प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा 30 मई को सुबह होने वाली पोस्ट बेसिक नर्सिंग और शाम को होने वाली एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा तिथि बदल गई है। अब अभ्यर्थी पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सात जुलाई को देंगे।
सभी जानकारी वेबसाइट में देख सकते है –
पोस्ट बेसिक नर्सिंग की सुबह और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा शाम को होगी। 13 जून को होने वाली बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा अब सात जुलाई को सुबह होगी।प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।प्रवेश परीक्षा तिथियों से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।