CG Voting | छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक लगभग 44.55 प्रतिशत मतदान, पहले चरण की 10 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
1 min readCG Voting | Around 44.55 percent voting in Chhattisgarh till 1 pm, voting ended on 10 seats of the first phase.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में 10 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इन 10 विधानसभा सीटों में अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल है.
छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक लगभग 44.55 प्रतिशत मतदान –
-सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 61.83 प्रतिशत मतदान
-बीजापुर में सबसे कम 20.09 प्रतिशत मतदान
-अंतागढ़ – 55.65 प्रतिशत
-बस्तर – 44.14 प्रतिशत
-भानुप्रतापपुर – 61.83 प्रतिशत
-बीजापुर – 20.09 प्रतिशत
-चित्रकोट – 34.16 प्रतिशत
-दंतेवाड़ा – 41.21 प्रतिशत
-डोंगरगांव – 39.00 प्रतिशत
-डोंगरगढ़ – 41.10 प्रतिशत
-जगदलपुर – 45.81 प्रतिशत
-कांकेर – 61.80 प्रतिशत
-कवर्धा – 41.67 प्रतिशत
-केशकाल – 52.66 प्रतिशत
-खैरागढ़ – 44.27 प्रतिशत
-खुज्जी – 46.67 प्रतिशत
-कोंडागांव – 54.04 प्रतिशत
-कोंटा – 30.27 प्रतिशत
-मोहला-मानपुर – 56.00 प्रतिशत
-नारायणपुर – 46.00 प्रतिशत
-राजनांदगांव – 38.00 प्रतिशत
-पंडरिया – 39.44 प्रतिशत