January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Viral Video | मुख्यमंत्री को बाद में मारेंगे, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल, पढ़ें पूरी खबर

1 min read
Spread the love

Cg Viral Video | Will kill the Chief Minister later, a video viral on social media, read full news

रायपुर। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी संघ के नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को बाद में मारेंगे, पहले दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को मारेंगे। इस वीडियो के बाद माहौल गर्म हो गया है।

दरअसल, अपर सत्र न्यायधीश अमित राठौर के कोर्ट ने कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय झा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है। विजय झा को ये बड़ा झटका है। नेता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. षडयंत्र और भड़काने, डराने धमकाने के आरोप में कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई, जिसके बाद आनन-फानन में कर्मचारी संघ के नेता ने रायपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बता दें कि सन्नी अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय झा और आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया है कि कर्मचारियों को भड़का और डरा धमकाकर माहकराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *