January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Viral Video | न्यायधानी में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो, इस वजह से गुस्सा हुई महिला

1 min read
Spread the love

Video of slapping a policeman in the court, the woman got angry because of this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस आरक्षक को एक महिला धमका रही है। इतना ही नहीं जमकर बदतमीजी करती दिख रही है।

दरअसल, वीडियो बिलासपुर के सरकंडा थाने इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ड्यूटी में तैनात आरक्षक को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। वही, थप्पड़ मारने का वीडियो मोपका चौक का बताया जा रहा, जहां नो एंट्री को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में महिला ने आरक्षक मोरज सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो 2 सितंबर की रात का है। वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षक 788 मोरज सिंह और प्रकाश साहू की मोपका चौक में नाइट गश्त लगी थी।

इसी दौरान नो एंट्री को लेकर उनका एक महिला से विवाद हुआ। उस महिला ने तैश में आकर आरक्षक मोरज सिंह को जमकर थप्पड़ मार दिया, फिर बेधड़क वहां से निकल गई। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब वह पूरे शहर में वायरल हो रहा है। वही, यह भी बताया जा रहा है कि आरक्षक शराब के नशे में था। मामले की जांच सिटी कोतवाली की सीएसपी स्नेहिल साहू कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *