January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Viral Video | वैक्सीन लगवाने से लकवा ग्रसित पूरी तरह हो गए स्वस्थ, अंधविश्वासों के बीच टीकाकरण को लेकर अच्छी खबर, देखें वीडियो

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर अंधविश्वासों का बाजार गर्म है। देश के कई स्थान ऐसे हैं, जहां पर लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं। अंधविश्वास की आंधियों के बीच वैक्सीन के फायदे छत्तीसगढ़ में सामने आएं हैं।

दरअसल, कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम मरिया टोला में रहने वाले घनश्याम वर्मा का दावा है कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद उनकी बीमारी पूरी तरह से खत्म हो गई। घनश्याम वर्मा पिछले 3 वर्षों से लकवा ग्रसित थे। उनका एक हाथ बिल्कुल भी काम नहीं करता था, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। घनश्याम ने इसके लिए कई तरह के इलाज अपनाएं लेकिन उन्हें क्या पता था कि कोरोना की वैक्सीन उनके लिए रामबाण साबित होगी।

वही, घनश्याम ने कहा कि कोरोना की भयावह बीमारी से बचने के लिए उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उनके हाथों में थोड़ी बहुत जान आ गई तब इस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। घनश्याम ने जैसे ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई, उनके हाथों में जादू सा हो गया। हाथ पूरी तरह से काम करने लगा, जिस हाथ की वजह से वह पिछले 3 सालों से परेशान थे, अब वह उस से वजनी सामान भी उठा लेते हैं। घनश्याम ने सरकार को इसके लिए धन्यवाद किया है और बातों ही बातों में कहते हैं कि अगर तीसरी बार भी मुझे वैक्सीन लगाने कहा जाए तो मैं उसके लिए तैयार हूं। वही, लोगों को उन्होंने अंधविश्वास से बचने की सलाह दी है और जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए कहां है।

https://youtu.be/qyCawbUl-dw

CMHO डॉ. शैलेन्द्र मंडल ने कहा –

घनश्याम वर्मा का वायरल वीडियो जब कबीरधाम सीएमएचओ डॉ शैलेंद्र मंडल ने देखा तो उन्होंने कहा कि यह अपने में ही एक चमत्कार की बात है। कोरोना वैक्सीन लगवाने से लकवा ग्रसित व्यक्ति का हाथ ठीक हो गया, जो एक शोध का विषय है। जल्द ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर इस पर शोध किया जाएगा।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीन से चमत्कार का यह दूसरा मामला है। इससे पहले अंबिकापुर पलका के सरनापारा में रहने वाले संधू राम सोरी, जो ढाई सालों से लकवा ग्रस्त बिस्तर पर पड़े हुए थे, वह चलने लगे। पहला दोस्त लगते ही वह अपने पैरों पर खड़े हो गए और दूसरा बोल लगवाने के लिए साइकिल पर कोविड-19 सेंटर पहुंचे।

मतलब साफ है कोरोना कि यह वैक्सीन केवल कोरोना से जंग में ही, नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से लड़ने भी भी लोगों को ताकत दे रही है। इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *