Cg Viral Video | जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को लगाई जमकर फटकार, प्राइमरी स्कूल का टीचर हिंदी का एक शब्द तक नही लिख पाया, देखें ..
1 min read
कबीरधाम। कुछ दिनों पहले कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सवाल का जवाब नहीं मिलने पर DEO ने शिक्षकों को खूब फटकार लगाई थी। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के शिक्षक हिंदी लिख तक नहीं पा रहें है।
शिक्षा के गिरे स्तर का वायरल वीडियो –
दरअसल, DEO राकेश पांडेय लोहारा ब्लॉक के ग्राम रक़्शे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं, जहां का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही, स्कूल से कुछ ही दूरी पर मोहल्ला क्लास लगाई गई थी। DEO ने पहली से पांचवी तक के बच्चों का हालचाल जाना और छात्राओं से रूबरू होकर कुछ सवाल पूछा व किताब पढ़ने कहा, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उपस्थित प्राचार्य और शिक्षकों की क्लास लगा दी। यहां तक एक शिक्षक से उन्हें पेन कॉपी देकर अंत्येष्टि लिखने कहा गया, जिन्होंने अंत्येष्टि शब्द गलत लिखा। आश्चर्य की बात यह है कि शिक्षक ने खुद ही हिंदी में MA किया हैं, जो हिंदी का एक शब्द नहीं लिख पा रहे थे। वही, कुछ शिक्षक बिना बताए स्कूल से नदारद थे, तो कुछ ने तबीयत खराब का बहाना बनाया था।
प्रशंसा भी विरोध भी –
बता दें कि कुछ ही दिन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय प्रभार संभावना है, जिसके बाद जिला के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लोग उनके काम की प्रशंसा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने इसका विरोध जताया हैं।
जिले में शिक्षकों की नींद हराम –
आलम यह है कि जिले में शिक्षकों की नींद हराम हो गई है। पता नहीं कब सुबह हो और जिला शिक्षा अधिकारी उनकी शाला में निरीक्षण पर पहुंच जाएं। देखने वाली बात होगी कि जिला शिक्षा अधिकारी के कड़े रवैये से क्या शिक्षा का स्तर में सुधार होगा या फिर उन्हें शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा ?