November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG VIRAL VIDEO | पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने ASI को किया निलंबित, देखियें आप भी कैसे वीडियो में रिश्वत बंटवारे का कच्चा-चिटठा खुला

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने थाना जांजगीर में पदस्थ ASI आर.पी. बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। ASI ने एक एक्सीडेंट के मामले में ट्रक मालिक से घुस ली थी। इस मामले की जानकारी जब एसपी पारुल माथुर को हुई तो उन्होंने ASI आर.पी. बघेल को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में आर. पी. बघेल रक्षित केंद्र में रहेंगे और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

बता दें कि 12 सितंबर को ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रक की चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई थी। इसके बाद भीड़ ने ट्रक को थाने में ले जा कर खड़ा कर दिया, लेकिन किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज न होने के कारण ट्रक को छोड़ दिया गया। इस मामले में 4 अक्टूबर 2020 को एफआईआर दर्ज करवाई गई और ट्रक को जब्त करने करने वाहन मालिक को थाने बुलाया गया। वाहन मालिक ने 23 जनवरी 2021 को ट्रक को थाने में लाकर जब्ती करवाया।

https://youtu.be/Sm-sGgnXtK4

इसके बाद ASI बघेल ने ट्रक मालिक से चालान कोर्ट मे जल्द जमा एवज में रुपयों की मांग की। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि ASI बघेल ट्रक मालिक से रुपयों की मांग करते है और उन्हें कहते है की ऊपर तक हिस्सा देना पड़ता है। ट्रक मालिक द्वारा जब पूछा गया कि कितने रुपए देने है तो उन्होंने पहले थाना प्रभारी से फोन पर बात की और फिर 20 हजार रुपए की मांग की।

इस पर ट्रक मालिक ने ASI को 10 हजार रुपए दिए, लेकिन ASI बघेल इस रकम से संतुष्ट नहीं हुए और ट्रक मालिक से कहने लगे कि 60 प्रतिशत हिस्सा थाना प्रभारी का होता है और बाकी जो काम करते है उनका होता है। इतने में क्या होगा यह तो पूरा थाना प्रभारी के पास चला जाएगा।

ट्रक मालिक द्वारा इस पूरी बातचीत का वीडियो बनाया गया और फिर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो एसपी पारुल माथुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई आर.पी. बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *