January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Viral Video | अवैध वसूली के चक्कर में फर्जी FCI अधिकारी पहुंचे धान खरीदी केंद्र, देखें VIDEO

1 min read
Spread the love

Fake FCI officials reached paddy procurement center due to illegal recovery, see VIDEO

कबीरधाम। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं, जहां पर फर्जी FCI अधिकारी बनकर युवाओं की टीम धान खरीदी केंद्र पर पहुंची। वही, लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, पंडरिया के कुंआमालगी में एक साथ 4-5 युवक धान खरीदी केंद्र में पहुंचते हैं और खुद को FCI अधिकारी बताते हैं। वही उपार्जन केंद्र में धान की चेकिंग भी करने लगते हैं। इसके साथ ही किसानों का आरोप है कि लड़के स्वयं को साहब बुलवाने के लिए किसानों पर दबाव डालते लगते हैं।

थोड़ी देर तो सब कुछ ठीक रहता है लेकिन जैसे ही किसानों को शक होता है तो वह लड़कों से FCI अधिकारी का प्रूफ मांगते हैं लेकिन फर्जी अधिकारी प्रूफ नहीं दे पाते, तो आक्रोशित किसान उन्हें खदेड़ देते हैं।

दरअसल, ये युवक धान चेकिंग के नाम पर वसूली करने के लिए खरीदी केंद्र में पहुंचे व स्वयं को साहब बुलवाने के लिए किसानों को मजबूर कर रहे थे। वही, इन युवकों के कांड का वीडियो भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *