Cg Vidhansabha Big News | कृषि मंत्री ने सदन में किया उप संचालक को निलंबित, जानियें वजह
1 min read
रायपुर । भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, रजनीश कुमार के ध्यानाकर्षण के जरिए बलौदाबाजार में पदस्थ कृषि उपसंचालक द्वारा अनियमितताएं बरतने का अरोप लगाया। उन्होंने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से इस संबंध में सख्त कार्रवाई की मांग की। कृषि मंत्री ने सदन में ही उप संचालक के निलंबन की घोषणा कर दी।
दरअसल, विधायक शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि उपसंचालक ने बगैर बिल भुगतान के गलत हाइब्रिड बीज और चूना ले लिया था। श्री शर्मा ने कहा कि उपसंचालक के निलंबन की मांग की। जिस पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होगी। यदि गड़गड़ी पाई गयी तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। जब शिवरतन शर्मा ने निलंबन की मांग पुनः उठाई तो श्री चौबे ने कहा- अक्सर ऐसी शिकायतें आती हैं, जांच के बाद कार्रवाई होगी।
बीजेपी विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों के बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बलौदबजार के उप कृषि संचालक को निलम्बित किए जाने की घोषणा सदन में कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कमिश्नर के माध्यम से जाँच कराई जाएगी।