Cg Video Breaking | आदमखोर तेंदुआ आख़िरकार पकड़ा गया, बड़ी मुश्किल से पिंजरे में कैद, देखने उमड़ी भीड़
1 min read
धमतरी। वन विभाग की मेहनत रंग लाई विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में आखिरकार एक तेंदुआ कैद हो ही गया, जिसे सिहावा थाना परिसर में रखा गया था।
मिली जानकारी अनुसार, वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए सिहावा इलाके में अलग-अलग स्थान में केज लगाए हुए है। वहीँ आज तड़के सुबह सिहावा श्रृंगी ऋषि पहाड़ी गुफा के नीचे रखे पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया है।
बता दे कि सिहावा नगरी इलाके में इन दिनों तेंदुआ का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है, जिससे लोगों में काफी दहशत है। बीते 11 अक्टूबर को देर शाम तेंदुआ ने उड़ीसा के नवरंगपुर, कुंदई से परिजन के साथ श्रृंगीऋषि दर्शन करने आये 6 वर्षीय बालक अविनाश मरकाम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद लोग वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोशित हुए थे और सिहावा बस स्टैंड में चक्काजाम कर दिए थे। इसके बाद वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए थे।
बता दे कि इलाके में तेंदुए के हमले से अब तक 3 बच्चों की जान जा चुकी हैं। तेंदुआ की पिंजरे में कैद होने की खबर सुनकर उसे देखने लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई। इधर, मौके पर एसडीओ हरीश पांडे, बिड़गुड़ी रेंजर दीपक गावड़े सहित वन विभाग की टीम, सिहावा पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मामले में एसडीओ हरीश पांडे ने बताया कि एक तेंदुआ पकड़ाया है, जिसे दूर टाइगर रिजर्व के जंगल में कम आबादी वाला क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।