Cg Transfer Breaking | एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर का तबादला, देखें आदेश
1 min readCG Transfer Breaking | Transfer of SDM and Deputy Collector, see order
रायपुर। नये शासनकाल में तबादले की शुरुआत हो गयी है। फरसाबहार के एसडीएम शबाब खान की छुट्टी हो गयी है।
हालांकि पहले से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि शवाब खान पर कभी भी तबादले की गाज गिर सकती है। शबाब खान को एसडीएमफरसाबहार से डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार एसडीएम फरसाबहार होंगे।