Cg Transfer Breaking | जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला, पढ़िये सभी के नाम

Massive transfer of officers in Public Relations Department, read the names of all
रायपुर। जनसंपर्क विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। संयुक्त संचालक व सहायक संचालक स्तर के अधिकारियों के अलावे सूचना सहायक और सहायक जनसंपर्क अधिकारी के भी तबादले हुए हैं। सहायक संचालक नितिन शर्मा को पीएचक्यू से वापस जनसंपर्क विभाग बुलाया गया है। पंकज गुप्ता को रायपुर से कोरबा, जितेंद्र नागेश को कोरबा से रायपुर भेजा गया है।