April 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Transfer Breaking | दुर्ग की CCF शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय में होंगी, दुर्ग के लिए यह नाम, 02 IFS के ट्रांसफर आर्डर जारी

Spread the love

Durg’s CCF Shalini Raina will be in Raipur headquarters, this name for Durg, 02 IFS transfer orders issued

रायपुर। बीपी सिंह दुर्ग रेंज के नये CCF होंगे। वन विभाग ने आज दो IFS के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। दुर्ग की CCF शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय बुलाई गई है। वहीं प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में CCF बीपी सिंह को दुर्ग CCF बनाया गया है। 2001 बैच की IFS शालिनी रैना प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में CCF होंगी।

बीपी सिंह की बतौर CCF ये पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वो तीन जिलों में DFO रह चुके है। राजनांदगांव, बलरामपुर और सूरजपुर में DFO रहे बीपी सिंह CCF प्रमोट होने के बाद अरण्य भवन में पोस्टेंड थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *