20 ASI transferred, SP of this district took big action
कोरबा। कोरबा जिला के नये एसपी संतोष सिंह ने पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए 20 ASI का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया हैं। कोरबा जिला मेें पदस्थापना के बाद एसपी संतोष सिंह ने आज पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की हैं, जिसमें पुलिस लाईन से 15 ASI को जिले के अलग-अलग थाना-चौकियों मे पदस्थापना किया गया हैं।

