CG TRANSFER BREAKING | ASP स्तर के 11 अफसरों का तबादला, गृह विभाग के अवर सचिव ने जारी किया आदेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। ASP स्तर के 11 अफसरों का तबादला हुआ है।
बता दे कि गृह विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया है। दुर्ग ASP रोहित झा बिलासपुर ग्रामीण ASP बनाए गए। ASP हरीश पाटिल को अनुविभागीय अधिकारी मोहला मानपुर बनाया गया है। ओम चंदेल को सरगुजा से सुकमा भेज दिया गया है। मणिशंकर चंद्रा को नक्सल ऑपरेशन एएसपी नक्सल ऑपरेशन नारायणपुर बनाया गया है।