Cg Toolkit Breaking | पूर्व मुख्यमंत्री को सिविल लाइन थाने ने जारी किया नोटिस, पुलिस करेगी पूछताछ, सियासी गलियारों में घमासान जारी
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है। टूलकिट मामले को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है।
बता दे कि पूर्व सीएम रमन सिंह को जारी नोटिस में कहा गया है कि आप 24 मई दोपहर साढ़े 12 बजे अपने घर पर उपस्थित रहें। इस दौरान पुलिस आपके घर पर आकर पूछताछ करेगी।
ज्ञात हो कि सिविल लाइन थाने में NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर पूर्व सीएम रमन सिंह सहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा व अन्य नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गैर जमानतीय धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।