रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीधी शिक्षक भर्ती 2019 में धमतरी जिले से चयनित 113 सहायक शिक्षकों का पदांकन आदेश जारी कर दिया गया है। जिले में सहायक शिक्षक ई संवर्ग-31, सहायक शिक्षक टी संवर्ग-43, सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम कला – 02, सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम विज्ञान-03, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला-33, कुल 113 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं।
चयनित अभ्यर्थीयों का पदांकन आदेश अलग-अलग तैयार कर उनके पते पर भेजा गया है। पदांकित शाला की सूची धमतरी जिला शिक्षा कार्यालय के वेबसाइट में भी देखी जा सकती है। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा कार्यालयों के सूचना फलक पर भी चस्पा किया गया है।

 
									 
			 
			 
			