रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पास ड्रोन होने की आशंका ने बस्तर में पुलिस को अलर्ट मोड पर ले आई है। बीते 7 जून को सुकमा जिले के दोरनापाल क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन देखा गया है। जिसके बाद बस्तर संभाग में ड्रोन अटैक से सावधानी बरतने के लिए अब बस्तर आईजी ने सभी सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है।
दरअसल, जम्मू एयरबेस में 26-27 की रात दो ड्रोन हमला हुआ था। जिसके कारण अब छत्तीसगढ़ का नक्सली क्षेत्र अलर्ट मोड पर है। बता दें कि नक्सली अत्याधुनिक हथियारों के सहारे कई बड़ी घटनाओं को अंजाम चुके है। माना जा रहा है कि नक्सली ड्रोन का इस्तेमाल करके सुरक्षाबलों की रेकी करने की फिराक में है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि, जम्मू कश्मीर में कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने ड्रोन से हमला किया था। उस घटना को ध्यान में रखते हुए बस्तर संभाग के सभी थाना- चौकी, केंद्र – राज्य के सैनिक बल के बेस कैम्प सुरक्षा ऑडिट की जा रही है। मॉक ड्रिल के माध्यम से ड्रोन हमला के संभावनाओं से सावधानी बरतने के लिए कैम्प प्रभारी और कैम्प में तैनात अधिकारी को ब्रीफिंग की जा रही है।
आईजी ने कहा – इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है। जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। उस इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों को और कोई गतिविधि नजर आए तो उस संबंध में भी जानकारी हासिल की जा रही है। साथ-साथ क्षेत्र की जनता को भी आईजी ने अपील किया है कि रात में अचानक आवाज सुनाई देता है तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें।
बता दें कि 14 जून 2019 सुकमा जिले में नक्सली मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नक्सलियों से G-3 (American G3 Assault Rifle) रायफल बरामद किया था और डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा था कि ‘यह हथियार पाकिस्तानी आर्मी भी इस्तेमाल करती है।
