Cg Suicide Breaking | प्रेमी जोड़ा ट्रेन के सामने कूदा, दर्दनाक मौत, क्या जान की कीमत से बढ़कर है रिश्तेदारी, जानिये…
1 min read
जांजगीर-चांपा । जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखसा रेलवे फाटक में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों की शिनाख्ती कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांजगीर थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे सूचना मिला एक युवक और युवती खोखसा रेलवे फाटक में ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई है। पुलिस कि टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्ती की गई।
मृतक युवक का नाम शशिकुमार महिलांगे और युवती का नाम हेमलता धिरहे है। दोनों आपसी रिश्तेदार होने के कारण उनके घर वाले प्यार के खिलाफ थे।
लखेश केंवट ने आगे बताया मृतक शिकुमार का हेमलता के घर आपसी रिश्तेदार कि वजह से आना जाना रहता था। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के साथ प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इस बात से नाराज होकर दोनों ने रेल गाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों के परिजनो से पूछताछ कर रही है।