January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Sucide In Jail | गैंगरेप के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, 6 महीने के अंदर ही इस उप जेल का यह दूसरा मामला

1 min read
Spread the love

Gangrape accused hanged in jail, this is the second case of this sub-jail within 6 months

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ उप जेल में विचाराधीन कैदी 40 खीरोंदर उर्फ ओड़िया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नुनिया जामपाली थाना बरगढ़ ओडिशा राज्य निवासी बताया गया है। उसे पिछले साल 10 नवंबर को ही सारंगढ उप जेल में गैंगरेप के आरोप में लाया गया था।

बताया जा रहा है कि 17 जनवरी को ही उसे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सारँगढ़ उप जेल के सेल नम्बर 3 में क्वारंटाइन कर रखा गया था। जिसके बाद 18 जनवरी की रात लगभग 1 बजे से 2 बजे के बीच अपने कपड़े के गमछे का फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। उसने फांसी क्यों लगाई पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि 6 महीने के भीतर ही सारंगढ़ उप जेल में फाँसी का यह दूसरा मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *