CG STRIKE BREAKING | NHM संघ की काम बंद हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं मानी स्वास्थ्य मंत्री की अपील
1 min read
रायपुर । कोरोना का मुश्किल दौर चल रहा है ऐसे मुश्किल घड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 13,000 स्वास्थ्य संविदाकर्मीयों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। NHM संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में काम बंद हड़ताल शुरू हो गई है।
बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने वीडियो जारी कर सभी से हड़ताल पर ना जाने की अपील की थी उन्होंने कहा था इस मुश्किल दौर पर बात की जा सकती है परंतु ऐसा कदम उठाना वह भी इस कठिन समय में गलत है।
NHM कर्मचारियों से मेरी अपील है कि इस महामारी के समय में उन्होंने हड़ताल पर जाने का जो निर्णय लिया है उसे स्थगित कर दें। (1/2) pic.twitter.com/EUvtG8PLr3
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 18, 2020
NHM कर्मचारियों से मेरी अपील है कि इस महामारी के समय में उन्होंने हड़ताल पर जाने का जो निर्णय लिया है उसे स्थगित कर दें। (2/2) pic.twitter.com/7jgNXnglwe
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 18, 2020
अब इस पूरे मामले में NHM का बयान सामने आया है उनका कहना है कि पिछले 15 सालों से वह इंतजार कर रहे हैं और अब नहीं रुक सकते। कोविड-19 में ड्यूटी कर लगातार अपनी सेवा भी दे रहे हैं। मौत हो जाने पर मुआवजा भी नहीं मिल रहा है। इस परिस्थिति में उनके पास हड़ताल के अलावा और कोई मार्ग नहीं है।
दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इस बात का ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर संविदाकर्मियों को नियमित कर दिया जायेगा, लेकिन उस वादे पर अमल नहीं किया गया है।
वर्तमान में कोरोना संकट से निपटने 2100 क्लीनिकल पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जबकि इन्हीं पदों पर 13000 स्वास्थ्य कर्मचारी वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।संगठन ने आरोप लगाया कि शासन की पक्षपाती उपेक्षापूर्ण नीति से अब यह कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के अपील पर सभी संगठन साथियों ने जिला मुख्यालयों में काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया है।