January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Shameful | कोरोना संक्रमितों का शव बदबूदार कचरा वाहन में भरकर श्मशान पहुंचा, इस ज़िले में तस्वीरों ने दहला दिया दिल!

1 min read
Spread the love

 

राजनांदगाव । जिले मे कोरोना महामारी तांडव करते नजर आ रहा है। कोरोना की वजह से लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो दिल-दहला देने वाली है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज का शव कचरा वाहन में भरा जा रहा है।

दरअसल, डोंगरगाव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आसरा की 2 सगी बहनों व रिश्ते में देरानी-जेठानी व एक अन्य महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया। बताया गया कि मौत आक्सीजन की व्यवस्था नही होने के कारण हुई।

बता दे कि डोंगरगांव नगर के कोविड सेंटर में बुधवार को तीन संक्रमित मरीजों के निधन के समाचार ने समूचे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। बुधवार के दिन 12 घंटे के भीतर हुई इन 3 मौतों में तीनों ही महिलाएं हैं, जो बीते दिनों उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी। मरने वाली महिलाओं में ग्राम आसरा निवासी दो सगी बहनें हैं, जो कि आपस में देवरानी जेठानी थी। वहीं, एक अन्य महिला ग्राम जारवाही की है।

इस संदर्भ में एसडीएम डोंगरगांव ने कहा कि मृतक महिलाओं के अंतिम संस्कार कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार किये जाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। वहीं, इन मौतों की खबर ने लोगों को दहशत में डाल दिया।

वही, इस दौरान बहुत ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई, जिसमें कुछ लोग कोरोना संक्रमित का शव कचरा वाहन में भरकर ले जाते नजर आ रहें है। शर्मनाक बात है कि मरने के बाद इन शवों को एम्बुलेंस तक नसीब नही हुआ और इनकी अंतिम यात्रा कचरे के वाहन में सवार होकर मुक्तिधाम तक पहुंची। यह तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरें देखकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के कार्य पर सवाल उठ रहा है। इस मामले में किसी अधिकारी का अभी तक कोई बयान सामने नही आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *