Cg Sex Racket Reveal | देह व्यापार का खुलासा, 2 युवती और दलाल गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान के साथ संदिग्ध हालत में मिली लड़कियां

Spread the love

 

दुर्ग। शहर में पुलिस ने देर रात होटल में छापामार की कार्यवाही कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने संदिग्ध हालत में 2 लड़कियां और एक दलाल को गिरफ्तार किया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है, जहाँ शनिवार की शाम दुर्ग SP प्रशांत अग्रवाल को सूचना मिली थी कि सुपेला के राजश्री होटल में दूसरे राज्यों से लड़कियां बुलाकर उनसे सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा है।

मुख़बिर से मिली इस सूचना के बाद सुपेला थाना के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच शुरू की गई। पुलिस ने पहले तो थाने के एक कांस्टेबल को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा। कॉन्स्टेबल ग्राहक बनकर होटल में पहुंचा और दलाल से सौदा किया। सौदा होने के बाद इसारा करके पुलिस की टीम को होटल में बुला लिया।

पुलिस जैसे ही होटल के कमरा नंबर 106 में पहुंची तो वहां का नजारा देख वो भी हैरान रह गई। मौके पर युवतियां अश्लील हालत में थी। साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक समान भी जब्त किये गए है। पकड़ी गई लड़कियों में एक कोलकाता और दूसरी लखनऊ की है। वहीं दलाल राधेश्याम सिंह 26 वर्ष निवासी मोमिनपारा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ सुपेला थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फरार होटल संचालक की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *