रायपुर। मुख्यमंत्री के नाराजगी का खामियाजा कलेक्टर के बाद एसडीएम को भी झेलना पड़ रहा हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर जशपुर कलेक्टर ने देर शाम जिले के 3 एसडीएम का तबादला आदेश जारी कर दिया हैं।
बता दे कि आज ही सामान्य प्रशासन विभाग ने जशपुर कलेक्टर का तबादला किया व जिले में नए कलेक्टर की पदस्थापना कर दी।

विदित हो कि जशपुर के दिव्यांग छात्रावास में घटित अनाचार की घटना से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भड़के हुए हैं। पहली बार कलेक्टर और एसडीएम का एक साथ ट्रांसफर कर दिया गया हैं।वही, बदले गए SDM में जशपुर, पत्थलगांव और कुनकुरी शामिल है।

 
									 
			 
			 
			