Cg Schools Re-open | 16 जून से खुलेंगे छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूल, मंत्री टेकाम ने दी बड़ी जानकारी
1 min readAll government schools of Chhattisgarh will open from June 16, Minister Tekam gave big information
रायपुर। 16 जून यानी कल से छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी स्कूलों के बेहतर तरीके से संचालन के लिए अफसरों को निर्देश दिए है। कोरोना काल के कारण पिछले दो साल से स्कूलों में पूरी तरह नियमित पढ़ाई नहीं हो पाई है ऐसे में विभाग के अधिकारी, शिक्षक और बच्चे भी स्कूल खुलने को लेकर काफी उत्साहित है।
जानकारी के अनुसार अभी प्राइवेट स्कूल नहीं खुलेंगे। इसकी छुट्टियों की तिथि बढ़ा दी गई है। 20 जून से प्राइवेट स्कूलों को खोलने की तैयारी है। तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि, 2 साल से स्कूल बंद था 16 जून से स्कूलों का संचालन होगा। इसको लेकर मैंने सभी जनप्रतिनिधियों को चिट्ठी भी लिखी है। स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले पर कहा कि, अभी उतना ज्यादा के सामने नहीं आया है। बच्चों को टीका भी लगाया गया है। ऐसी कोई भयावह स्थिति नहीं बनी है। जैसी परिस्थितियां बनेंगी उसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।