January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg School Reopen | शिक्षा विभाग का फुल प्रूफ प्लान, प्रदेश में खोला गया स्कूल, इस जिले में प्राइमरी की 950 और मिडिल के 85 स्कूलों को खोलने सहमति

1 min read
Spread the love

 

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में आज स्कूल खोल दिए गए हैं। करीब 13 महीने के बाद स्कूल अनलॉक हो गए हैं, सभी स्कूल 2020 मार्च से बंद थे।

बता दे कि शिक्षा विभाग ने कबीरधाम में स्थित प्राइमरी की 950 स्कूल और मिडिल के 85 स्कूलों को भी खोलने की सहमति दे दी है। हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल को पहले खोला जाएगा व एक वक्त में 50 फीसदी बच्चे स्कूल आएंगे। इसी के साथ बाकी बच्चों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा।

पालक ले सकते हैं निर्णय –

बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं इसका निर्णय स्वयं पालक ले सकते हैं यदि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे स्कूल ना जाए तो उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। बच्चे स्कूल आते हैं तो कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई कराई जाएगी।

खुलेंगे प्राइमरी के 950 स्कूल और मिडिल के 85 स्कूल –

स्कूल खुलते ही अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, जहां पर जिले में प्राइमरी के 950 और मिडिल के 85 स्कूलों को खोला जाएगा। DEO राकेश पाण्डेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि शाला विकास समिति, ग्राम सरपंच, ग्राम समिति व पालकों ने मिलकर यह निर्णय लिया है।

शरुवात होगी ऐसी –

जिले में फिलहाल 76 हाईस्कूल और 75 हायर सेकंडरी स्कूलों को खोला जाएगा। इसकी तैयारी भी कर ली गई है। बता दे कि हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि सभी शिक्षकों ने कोविड टीके भी लगवा लिए हैं। इधर, बच्चों में भी स्कूल आने को लेकर उत्साह है।

गाइडलाइन का पालन अनिवार्य –

शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार, जिले में सभी निजी और शासकीय स्कूलों में कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। शाला विकास समिति, ग्राम समिति व पालकों की सहमति से पहली से 5वीं. और कक्षा 8वीं की क्लास लगेंगी। कुल दर्ज संख्या के आधे बच्चे एक दिन में पढ़ाई करने स्कूल अाएंगे। शेष 50 फीसदी बच्चे दूसरे दिन बुलाएंगे। यदि किसी बच्चे को सर्दी, खांसी, बुखार होगा, तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाएगा। स्कूल आने की अनिवार्यता नहीं है। पालक या बच्चे चाहे तो ऑनलाइन क्लास में भी पढ़ाई कर सकेंगे। इसे लेकर सतर्कता बरती जाएगी।

जिले में खुलेगी सभी स्कूल –

डीईओ राकेश पाण्डेय ने बताया कि शाला विकास समिति, ग्राम सरपंच, ग्राम समिति व पालक सभी की सहमति के बाद सभी स्कूलों को खोला जा सकता हैं। जिले में सभी स्कूलों को खोलने के लिए हम तैयार हैं।

कितने स्कूल हैं ? –

प्राइमरी के 950 स्कूल

मिडिल के 85

हाईस्कूल के 76

हायर सेकंडरी के 75 स्कूल

स्कूलों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा –

स्कूल खोलने से पहले साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए अलग से बजट नहीं मिला हैं, बल्कि पहले मिले फंड से संस्था प्रभारियों ने यह काम करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *